एक पाकिस्तान लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही है कि हिन्दुस्तान से मुझे बड़ा प्यार है. हालांकि इस दौरान यह युवती भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर भारतियों से एक गुहार भी लगा रही है. इस युवती ने कहा कि वो भारत आना चाहती है।ऐसा कोई जिगर वाला हिन्दुस्तानी नहीं मिला जो इंडिया ले जाए’, वर्ल्ड कप मैच को लेकर PAK गर्ल की गुहारहैं।
सीमा हैदर और अंजू की वजह से इन दिनों भारत-पाकिस्तान के रिश्ते की चर्चा जोरों पर है. अब इसी क्रम में एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में पाकिस्तानी लड़की हिन्दुस्तान से एक गुहार लगा रही है. असल में ये गुहार प्यार को लेकर नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान में होने वाले वर्ल्ड कप मैच को लेकर है।
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर इस पाकिस्तानी लड़की ने दुख जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती कह रही है, ‘मेरा पड़ोसी हिन्दुस्तान है ना, उससे मुझे बहुत प्यार है, पर बड़े दुख की बात है 15 अक्टूबर को इंडिया Vs पाकिस्तान का क्रिकेट मैच है लेकिन मुझे ऐसा कोई ऐसा हिन्दुस्तानी नहीं मिला जो जिगर तान कर कहे कि चलो मैं तुम्हें इंडिया लेकर चलता हूं… क्यों? इस लड़की का नाम क्या है और वो पाकिस्तान के किस शहर की है ये साफ नहीं हो पाया है लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 15 अक्टूबर को प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदली जा सकती है. दरअसल उस दौरान भारत में नवरात्र का त्याहोर होगा और इस मैच को गुजरात में आयोजित कराया जाना है।
ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को नवरात्रि उत्सव में तारीख बदलने को कहा था. एक सूत्र ने इस पर कहा था कि एजेंसियों ने हमें इस बारे में बताया है और हम चर्चा कर रहे हैं, जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. इसे नवरात्रि शुरू होने से पहले आयोजित किया जा सकता है।
नवरात्रि में गरबा का आयोजन
दरअसल गुजरात में नवरात्रि के मौके पर गरबा मनाया जाता है जिसका आयोजन पूरे गुजरात में किया जाता है. ऐसे में सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई को मैच के शेड्यूल को लेकर फिर से विचार करने की सलाह दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये मैच 14 अक्टूबर को कराए जाने की बात सामने आई है।
अगर ऐसा होता है तो क्रिकेट प्रेमियों को झटका लग सकता है क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच सीधा मुकाबला देखने के लिए कई लोगों ने टिकट बुकिंग से लेकर यात्रा की पूरी प्लानिंग कर ली है. ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है।