5वें बच्चे की मां बनने वाली हैं सीमा हैदर सचिन मीणा परेशान हैं

Rate this post

पाकिस्तान से भारत सीमा हैदर 5 वें बच्चे की मां बनने वाली हैं आपको बता देना चाहते हैं कि सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत अपने साथ चार बच्चों को लेकर आई थी वह भारत मैं नेपाल के रास्ते यहां पहुंची थी जो कि गैरकानूनी रूप से यहां भारत में प्रवेश किया था लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा हैदर के पेट में पांचवा बच्चा पल रहा है और जल्द ही वह पांचवें बच्चे की मां बनने वाली है यह बच्चा किसका है सचिन का है यहां सीमा हैदर के पहले वाले पति का इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे और सीमा हैदर पांचवें बच्चे की मां बनने वाली है।

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर के पेट में 5वां बच्चा पल रहा है। जहां एक तरह आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को पाकिस्तानी भाभी के आने से खुशी है तो दूसरी ओर सचिन की परेशानी बढ़ गई है। सचिन का बच्चा सीमा के पेट में पल रहा है। यह चर्चा भी है कि सीमा हैदर वापस पाकिस्तान जा सकती है। ऐसे में सचिन की परेशानी बढ़ गई है। वैसे भी सचिन की परेशानी और टैंशन बढ़ना स्वाभाविक है, क्योंकि वो सीमा के पेट में पलने वाले बच्चे का पिता है।

सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तानी से ग्रेटर नोएडा आई

सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अपने 4 बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंची। सीमा हैदर के मुताबिक उसकी उम्र अभी 27 साल की है और उसके चार बच्चे हैं। जब वह 19 साल की थी तो की शादी हो गई थी। उसका सबसे बड़ा बेटा 7 साल का है। बाकी लड़कियां छोटी हैं। वह 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई है। अब सीमा हैदर के पेट में 5वां बच्चा पल रहा है।

See also  Online Money Kaise Kamaye 2024 – ऑनलाइन पैसे कमाने के 25 तरीके

सीमा हैदर के लाखों फॉलोअर्स इस बात से परेशान

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सचिन अपनी बीवी सीमा को लेकर मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए भी गया था। बताया जा रहा है कि अब सचिन की परेशानी बढ़ने लगी है, क्योंकि सूचना चल रही है कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा। इसी को लेकर सचिन काफी परेशान हैं। केवल सचिन ही नहीं बल्कि सीमा हैदर के लाखों फॉलोअर्स इस बात से परेशान है। भारत में रहने वाले लाखों लोग नहीं चाहते कि सीमा हैदर वापस पाकिस्तान जाए। लोग चाहते हैं कि वह ग्रेटर नोएडा में ही रहे और अपनी जिंदगी आगे की सचिन के साथ बिताए ।

अब सीमा ठकुराइन हो गई

5वें बच्चे की मां बनने वाली हैं सीमा हैदर सचिन मीणा परेशान हैं
5 वें बच्चे की मां बनने वाली हैं सीमा हैदर

वहीं दूसरी तरफ किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ठाकुर समाज के बड़े नेता कहे जाने वाले श्योराज सिंह ने सीमा हैदर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है, “सीमा हैदर मुसलमान नहीं बल्कि ठाकुर है। सचिन से शादी करने के बाद सीमा हैदर ठकुराइन हो गई है। क्योंकि सचिन मीणा ठाकुर है। इसलिए कोई भी व्यक्ति सीमा को मुसलमान या फिर हैदर ना कहें, अब वह मीणा हो गई है। वह अब ठकुराइन हो गई है।”

आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा सचिन का परिवार

श्योराज सिंह का कहना है कि सचिन मीणा और उसके परिवार की हालत ठीक नहीं है। सचिन मीणा का परिवार इस समय आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। इस समय पूरा परिवार इस बात से डरा हुआ है कि उनके ऊपर पाबंदी है, लेकिन असल में उनके ऊपर कोई पाबंदी नहीं है। नेत्रपाल और सचिन अब अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए काम धंधा कर सकते हैं। यह बात उनको पुलिस ने बताई है।

See also  Aaj Ka Rashifal 29 नवंबर 2023, Today Horoscope

लैला-मजनू की तरह है सीमा – सचिन का प्यार

उनका कहना है कि सचिन और सीमा का प्यार लैला-मजनू की तरह है। लैला-मजनू का प्यार इतिहास में लिखा गया और इनका प्यार भी ऐतिहासिक है। इनको बिना किसी वजह के परेशान किया जा रहा है। सीमा को भारत की नागरिकता देनी चाहिए। इसके लिए भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के सदस्य एनपी सिंह प्रयास कर रहे हैं, वह सुप्रीम कोर्ट के वकील भी हैं।

सीमा और सचिन की कहानी में कब क्या हुआ ?

आपको बता दें कि डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023 की सुबह सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 3 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया। उसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया था। सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा, उसके पति सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि सीमा हैदर किसी भी शर्त पर रबूपुरा छोड़कर नहीं जा सकती है। कुछ कुछ समय से सीमा, सचिन और नेत्रपाल से लगातार कई एजेंसी पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *